मुरादाबाद: पुलिस ने दो सटोरिए दबोचे, सट्टा पर्ची और नगदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी बबलू कुमार के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नगदी और सट्टे की पर्चियां बरामद की गई हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी कैम्प ने चक्कर की मिलक से एक खाईबाड़ को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। एसएसपी बबलू कुमार के आदेश पर चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से नगदी और सट्टे की पर्चियां बरामद की गई हैं।

इंस्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी कैम्प ने चक्कर की मिलक से एक खाईबाड़ को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन आरपी सिंह ने बताया कि चक्कर की मिलक निवासी सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोपी सद्दीक और निजाम को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है। जिसमे फोटो सद्दीक का व नाम किसी और का लिखा हुआ है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 हजार रुपयों की नगदी के साथ सट्टे की पर्चियां भी बरामद की है। एसएसपी ने सोमवार को ही इन खाइबाड़ों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इससे पहले नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए गए अभियान की शुरूआत भी थाना सिविल लाइन से हुई थी। जबकि दूसरे अभियान की शुरुआत भी सिविल लाइन थाने से हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:-मुरादाबाद : पोस्टर प्रतियोगिता में गौरी और मनीषा ने मारी बाजी, सम्मानित

संबंधित समाचार