उत्तराखंड में हादसों का मंगलवार: अब ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

हल्द्वानी, अमृत विचार। चंपावत के बाद कोटद्वार और अब ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। जानकारी के अनुसार, एनएच 58 श्रीनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग तपोवन (ब्रह्मपुरी) के पास एक आल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें चार लोग सवार थे। दो …
हल्द्वानी, अमृत विचार। चंपावत के बाद कोटद्वार और अब ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। जानकारी के अनुसार, एनएच 58 श्रीनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग तपोवन (ब्रह्मपुरी) के पास एक आल्टो कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें चार लोग सवार थे। दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायलों को 108 से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया।

मुनि की रेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे पुलिस को एक कार के ब्रह्मपुरी के पास खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खाई में उतरकर एसडीआरएफ जवानों ने मृतकों को और घायलों को बाहर निकाला।
- यह भी पढ़ें: बारात से लौट रहे बारातियों की कार खाई में गिरी, 14 की मौत, दो घायल
हल्द्वानी: मैक्स दुर्घटना में सवार 16 में से 14 लोगों की दर्दनाक मौत
हादसे में कार सवार रामदयाल (56) पुत्र बुद्धि दास ग्राम चमेली, पट्टी दोगी, नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल और संजय सजवाण पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी चंबा, टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विकास भट्ट (30) निवासी पावकी देवी, पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और रीना पंवार (22) निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर घायल हो गए। घायलों का एम्स में उपचार चल रहा है।
उत्तराखंड में आज हुए छह हादसे
ऋषिकेश के हादसे को मिलाकर उत्तराखंड में मंगलवार को कुल छह सड़क हादसे हो चुके हैं। पहला हादसा देर रात चंपावत में हुआ। यहां 14 बारातियों की मौत हो गई, जबिक दो घायल हैं। दूसरा हादसा पौड़ी जिले के दुगड्डा में हुआ, यहां तीन शिक्षकों की मौत हुई। तीसरा हादसा नैनीताल के भीमताल में हुआ , यहां दिल्ली के पांच पर्यटक घायल हुए हैं। चौथा हादसा मसूरी में यहां कार खाई में गिरने से दिल्ली के दो पर्यटक घायल हो गए। पांचवां हादसा बाजपुर में हुआ जहां पिता-पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी। छठवां हादसा मुनि की रेती में हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: टनकपुर मैक्स हादसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, की घोषणा
https://amritvichar.com/tanakpur-max-accident-prime-minister-modi-expressed-condolences-two-lakh-to-the-kin-of-the-deceased-50-thousand-compensation-to-the-injured/