लखनऊ: आजमगढ़ के जहरीली शराब कांड मामले में निरीक्षक समेत दो सिपाही निलंबित, जांच के आदेश
लखनऊ। आजमगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड में शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के एक निरीक्षक और दो आबकारी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिये गए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने सोमवार देर रात को दी। उन्होंने बताया …
लखनऊ। आजमगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड में शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के एक निरीक्षक और दो आबकारी सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश भी दिये गए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने सोमवार देर रात को दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में आजमगढ़ के आबकारी निरीक्षक नीरज सिंह और आबकारी सिपाही सुमन कुमार पाण्डेय और राजेन्द्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। आबकारी विभाग की यह कार्रवाई मामले में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के अतिरिक्त है।
यह भी पढ़ें: देवरिया: शोपियां में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सन्तोष यादव पंचतत्व में विलीन
