लखनऊ: राजधानी में मतदान के दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी और व्यापारिक प्रतिष्ठान
लखनऊ। राजधानी में 23 फरवरी को मतदान किया जाना है। इस दिन सभी सरकारी संस्थान के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। अकस्मिक सेवाओं में शामिल विभागों के अलावा कोई अन्य विभाग नहीं खुलेगा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शासन ने पहले ही इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर रखा है। ऐसे …
लखनऊ। राजधानी में 23 फरवरी को मतदान किया जाना है। इस दिन सभी सरकारी संस्थान के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। अकस्मिक सेवाओं में शामिल विभागों के अलावा कोई अन्य विभाग नहीं खुलेगा। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शासन ने पहले ही इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर रखा है।
ऐसे में सभी स्कूल, कॉलेजों में इस दिन अवकाश रहेगा। इस दिन ऑनलाइन क्लासेज भी संचालित नहीं की जाएंगी। इसके अलावा गैर सरकारी संस्थान और व्यापारिक संस्थान भी नहीं खुलेंगे। मतदान के लिए निर्धारित किए गए समय के बाद ही दुकानें खुल सकेंगी।
नहीं चलेंगी सिटी बसें, ऑटो, टैम्पों और ई रिक्शा बंद
बुधवार को चुनाव के दिन नगर बसों का संचालनस्थगित रहेगा। दुबग्गा से संचालित होने वाले इलेक्ट्रिक बसें और गोमतीनगर डिपो से संचालित होने वाली सीएनजी बसों से पहिए थमे रहेंगे। क्षेत्रीय प्रंधक पल्लव बोस ने बताया कि जिला निर्वाचन आयोग की ओर से बुधवार को चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित होने पर राजधानी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा बंद रहेगी। ऐसे में ऑटो, ई रिक्शा के साथ सिटी बसें भी नहीं चलेंगी।
23 फरवरी को बंद रहेंगी सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी
राजधानी में 23 फरवरी सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रहेगी। इसके आदेश जारी किए गए हैं। एसजीपीजीआई की पीआरओ कुसुम यादव ने बताया कि ओपीडी के अलावा ऑपरेशन, जांचे और कार्यालय के सभी कार्य स्थगित रहेंगे। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने बताया कि चिकित्सा विश्वविद्यालय के शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश अनुमान्य किया गया है। अवकाश के दिन ओपीडी एवं इलेक्टिव ओटी बंद रहेंगी। अन्य सभी आकस्मिक सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, झलकारी बाई, क्वीनमैरी तथा भाऊराव देवरस अस्पतालों की ओपीडी भी 23 फरवरी को मतदान के चलते बंद रहेंगी।
बंद रहेगा चिड़ियाघर
23 फरवरी को मतदान के दिन नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान दर्शकों के लिए बंद रहेगा। चिड़ियाघर निदेशक अशोक कुमार के अनुसार गुरुवार से चिड़ियाघर सामान्य दिनों की तरह दर्शकों के लिए खुलाेगा।
शराब की दुकानें बंद
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के नौ जिलों में सोमवार शाम से अगले दो दिनों तक शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी। यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है। सरकारी आदेशानुसार मतदान वाले दिन से 48 घंटे पहले संबंधित जिलों में देशी और विदेशी शराब की दुकानें और बीयर बार बंद रहेंगे। साथ ही होटल और रेस्टोरेंट जहां शराब और बीयर मिलती है, वहां भी इन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा। इसी क्रम में राजधानी में अब मतदान का समय समाप्त होने के बाद ही शराब की दुकानें खुलेंगी।
यह भी पढ़ें: इटावा: सैफई में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अखिलेश पर दर्ज हुआ केस, बीजेपी ने उठाया था मामला
