इटावा: सैफई में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अखिलेश पर दर्ज हुआ केस, बीजेपी ने उठाया था मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा। यूपी चुनाव की सबसे हॉट सीट बनी मैनपुरी की करहल सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आचार संहिता का दोषी पाया गया है। उनके खिलाफ सैफई में मामला दर्ज किया गया है। उन पर आचार संहिता को …

इटावा। यूपी चुनाव की सबसे हॉट सीट बनी मैनपुरी की करहल सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आचार संहिता का दोषी पाया गया है। उनके खिलाफ सैफई में मामला दर्ज किया गया है। उन पर आचार संहिता को तोड़ने का आरोप है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी।

वहीं इससे पूर्व चुनाव आयोग ने इस मामले में खुद से संज्ञान लेते हुए अखिलेश यादव के कृत्य को आचार संहिता का दोषी माना था। चुनाव आयोग ने कहा था कि जिले में धारा-144 लागू थी, इसके तहत एक जगह पर चार से अधिक लोग जमा नहीं हो सकते, मतदान केंद्र में मीडिया से बात करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

वहीं मामले पर जानकारी देते हुए इटावा के उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले में आदर्श आचार संहिता के तहत लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 130 और सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन हुआ है। इसी धारा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें: अमेठी में अखिलेश ने सीएम योगी पर किया पलटवार, कहा- गर्मी निकालने के बजाय निकालें सेना में भर्ती

संबंधित समाचार