जालौन: सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की दर्दनाक मौत
उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार दो भाइयों को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि राज्य राजमार्ग पर हरिपुरा श्रमदान के पास हुई दुर्घटना में कुंवरपुर आप निवासी दो सगे भाई चतुर्भुज …
उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार दो भाइयों को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि राज्य राजमार्ग पर हरिपुरा श्रमदान के पास हुई दुर्घटना में कुंवरपुर आप निवासी दो सगे भाई चतुर्भुज श्रीवास (45) और बलवान श्रीवास (40) की मौत हो गयी यह दोनों मोटरसाइकिल से एक रिश्तेदारी में जा रहे थे।
राहगीरों ने बताया कि बाइक को तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से टक्कर मारी, टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप भी पलट गयी। ग्रामीणों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को इस हादसे के बारे में जानकारी दे दी गयी है।
यह भी पढ़ें:-AIMIM प्रमुख ओवैसी ने सपा-बसपा पर बोला हमला, लगाया यह गंभीर आरोप
