शक्तिफार्म: सरकारी अनाज की कालाबाजारी का ग्रामीणों ने किया भंडाफोड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शक्तिफार्म, अमृत विचार। ग्राम सभा निर्मल नगर के एक सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता को ग्रामीण ने सरकारी अनाज की कालाबाजारी करते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा कालाबाजारी कर दो क्विंटल सरकारी अनाज को चार अलग-अलग कट्टों में भरकर ग्राम के ही किसी व्यक्ति को बेचा गया। बीते रविवार …

शक्तिफार्म, अमृत विचार। ग्राम सभा निर्मल नगर के एक सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता को ग्रामीण ने सरकारी अनाज की कालाबाजारी करते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सस्ता गल्ला विक्रेता द्वारा कालाबाजारी कर दो क्विंटल सरकारी अनाज को चार अलग-अलग कट्टों में भरकर ग्राम के ही किसी व्यक्ति को बेचा गया।

बीते रविवार की रात को मामला तब सामने आया जब गांव के ही व्यक्ति द्वारा सस्ता गल्ला विक्रेता से खरीदा गया दो क्विंटल सरकारी अनाज को चार अलग-अलग कट्टों में भरकर दोपहिया वाहन पर रखकर अपने घर ले जाया जा रहा था।

तभी गांव के ही युवक ने उसे धर दबोचा। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यह राशन सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता से खरीद कर लाया है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस और पूर्ति निरीक्षक को मामले की जानकारी दी। देर रात पहुंची पुलिस ने बेचे गए दो क्विंटल सरकारी अनाज को कब्जे में ले लिया। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक ने मामले की जानकारी लेकर जिला पूर्ति निरीक्षक को मामले के बारे में अवगत कराया।

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जानकारी ली गई। इसके बाद समस्त प्रकरण को समझने के बाद जिला पूर्ति निरीक्षक को मामले की जानकारी दी गई। जिला पूर्ति निरीक्षक के आदेशानुसार संबंधित सस्ता गल्ला विक्रेता पर कार्यवाही की जाएगी।

– डीएस धामी, पूर्ति निरीक्षक सितारगंज

संबंधित समाचार