देहारादून: आज से फिर बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी संभावना जताई है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी। रविवार को भी राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई थी। मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 फरवरी को गढ़वाल व कुमाऊं के कई क्षेत्रों …
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी संभावना जताई है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी। रविवार को भी राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई थी।
मौसम विभाग की मानें तो 22 और 23 फरवरी को गढ़वाल व कुमाऊं के कई क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हो सकती है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार हवा चलने की आशंका हैं। बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आएगी।
देहरादून मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आएगा। इन दो दिनों के अंदर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुमाऊं के कई जिलों में हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिलेगी। दो दिनों के बाद गुरूवार को मौसम खुलने की पूरी उम्मीद है, जिससे लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी।
