हल्द्वानी: ओवरलोडिंग के खिलाफ भड़के गौला खनन डंपर स्वामी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर डंपरों की निकासी रोक दी। चेतावनी दी कि यदि ओवरलोडिंग पर नकेल नहीं कसी गई तो उग्र आंदोलन होगा। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों वाहन स्वामी सोमवार को शीशमहल गेट पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने खनन वाहनों …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति ने ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर डंपरों की निकासी रोक दी। चेतावनी दी कि यदि ओवरलोडिंग पर नकेल नहीं कसी गई तो उग्र आंदोलन होगा।

समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों वाहन स्वामी सोमवार को शीशमहल गेट पर इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने खनन वाहनों में ओवरलोडिंग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा वन चौकियों के सामने से ओवरलोड खनन वाहन धड़ल्ले से जा रहे हैं। ऐसे में ओवरलोडिंग में वन विभाग की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जो स्टोन क्रशर ओवरलोड की आड़ में डब्ल्यूआर उपखनिज खरीद रहे हैं इसकी वजह से गौला नदी के उपखनिज की कीमत कम हो गई है। वहीं, गौला नदी से निकलने वाले खनन वाहनों को को बेवजह पुलिस थानों, चौकियां और वन चौकियों के सामने रोककर चेकिंग की जाती है जबकि ये डंपर स्वामी नियमानुसार उपखनिज निकासी करते हैं।

चेतावनी दी कि यदि ओवरलोडिंग पर शिकंजा नहीं कसा गया तो उग्र आंदोलन होगा। प्रदर्शन करने वालों में पंकज तिवारी, भास्कर बल्यूटिया, कन्नू तिवारी, राजकुमार, राजेश, चंदन, हरीश आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार