लखनऊ: अब पुलिस से बचना होगा मुश्किल, ऑफ रूट रैंडम चेकिंग करेगी ‘खाकी’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान रविवार को पूरा हो गया है। वहीं 23 फरवरी को चौथे चरण के मतदान के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव आयोजित कराने के उद्देश्य से पुलिस ने जांच अभियान को और तेज कर दिया है। ऐसे …

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में तीन चरण का मतदान रविवार को पूरा हो गया है। वहीं 23 फरवरी को चौथे चरण के मतदान के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव आयोजित कराने के उद्देश्य से पुलिस ने जांच अभियान को और तेज कर दिया है। ऐसे में अब पुलिस से बचना और भी मुश्किल होगा।

अब ऑफ रूट औचक जांच शुरू

विधानसभा चुनाव को लेकर अबतक नगद, अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए पुलिस की ओर से प्रमुख चौक-चौराहों पर जांच लगाई जा रही थी। पर अब ऑफ रूट जैसे गली-नुक्कड़ों पर भी औचक जांच लगाई जा रही है, ताकि प्रभावी तरीके से अपराधियों की धरपकड़ की जा सके।

यह भी पढ़ें; हल्द्वानी: महिला मरीज से भाभी बोलना डॉक्टर को पड़ा भारी, गुस्साया पति तो पत्नी से उठाया जानलेवा कदम

मुख्यालय से निर्देश जारी

आगामी 23 फरवरी को चौथे चरण में राजधानी समेत प्रदेश के 09 जिलों की 59 विधानसभाओं में मतदान होना है। ऐसे में पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस को जांच अभियान बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। इधर लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर ने भी चुनाव के मद्देनजर सभी थानों को सघन तरीके से जांच करने और नाइट पेट्रोलिंग करने को कहा है। लखनऊ की सभी 19 सीमाओं पर लगाई गई चेकपोस्ट व बैरिकेडिंग में भी बाहर से आने वाले वाहनों की सघन तरीके से जांच करने को बोला गया है।

यह भी पढ़ें; लखनऊ: प्रेम प्रसंग में प्रतापगढ़ के तहसीलदार ने की थी महिला कांस्टेबल की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार