वाराणसी: विग में छुपाकर 32 लाख का सोना ला रहा था तस्कर, एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार
वाराणसी। यूपी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां वाराणसी एयरपोर्ट से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। ये तस्कर अपने विग में 32 लाख का सोना रखकर ला रहा था। कस्टम के अधिकारियों ने शारजाह से लौटे इस शख्स की तलाशी ली तब मामले की जानकारी हुई। इस विग में सोना ऐसा रखा …
वाराणसी। यूपी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां वाराणसी एयरपोर्ट से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। ये तस्कर अपने विग में 32 लाख का सोना रखकर ला रहा था। कस्टम के अधिकारियों ने शारजाह से लौटे इस शख्स की तलाशी ली तब मामले की जानकारी हुई। इस विग में सोना ऐसा रखा गया था जो ऐसे नहीं दिख रहा था। इसके लिए विग में एक थैली रखी हुई थी। इसी में सोना छिपा हुआ था। थैली में सोने के छोटे-छोटे टुकड़े बरामद हुए हैं। फिलहाल इस सोना तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और आगे की पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अगले हफ्ते पूर्वांचल का रुख करेंगे मोदी, राजनाथ, शाह सहित बीजेपी के स्टार प्रचारक, प्लान तैयार
