रामपुर: दो दुकानों से डेढ़ लाख की चोरी, दी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर /सैदनगर, अमृत विचार। खौद चौकी से 410 कदम की दूरी पर चोरों ने दो दुकानों को निशाना बना लिया। चोर पीछे से दीवार काटकर डेढ़ लाख का माल समेट कर ले गए। इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खौद निवासी अली मोहम्मद की …

रामपुर /सैदनगर, अमृत विचार। खौद चौकी से 410 कदम की दूरी पर चोरों ने दो दुकानों को निशाना बना लिया। चोर पीछे से दीवार काटकर डेढ़ लाख का माल समेट कर ले गए। इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खौद निवासी अली मोहम्मद की स्पेयर पार्टस की चौकी से 410 कदम की दूरी पर दुकान है रोजाना की तरह शनिवार रात को दुकान बंद करके घर चला गया। आधी रात के बाद चोरों ने मौका पाकर पीछे से दीवार काटकर वहां से एक लाख का माल समेट कर ले गए। उसके बाद चोरों ने टांडा के करखेड़ी निवासी जुबैर अहमद शीशे के गिलास पर डिजाइन बनाने की दुकान है।

उसके बाद चोरों ने इसकी दुकान को निशान बनाकर वहां से पचास हजार का माल समेट कर ले गए। इस तरह से चोरों ने दोनों दुकानों से डेढ़ लाख का माल समेट कर ले गए।रविवार को दुकान पर आने पर दोनों को मामले की जानकारी हुई,तो होश उड़ गए। इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें:-मुरादाबाद : ट्रेनों में लूट व चोरी के आरोपी को पकड़ा

संबंधित समाचार