बरेली: रुविवि के शिक्षा विभाग के छात्रों ने नेट परीक्षा में लहराया परचम

बरेली,अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय के छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा में विभाग का नाम रोशन किया है। नेट व जेआरएफ परीक्षा में विभाग के एमएड के कुल 9 छात्रों उत्तीर्ण हुए हैं। जिनमें इंदू कुमारी ने नेट जेआरएफ और नेट में दीपाली गुप्ता, श्वेता यादव, कपिल शर्मा, फ़रहाना, …
बरेली,अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा एवं सहबद्ध विज्ञान संकाय के छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा में विभाग का नाम रोशन किया है। नेट व जेआरएफ परीक्षा में विभाग के एमएड के कुल 9 छात्रों उत्तीर्ण हुए हैं।
जिनमें इंदू कुमारी ने नेट जेआरएफ और नेट में दीपाली गुप्ता, श्वेता यादव, कपिल शर्मा, फ़रहाना, प्रगति मौर्य, अखिलेश कुमार शर्मा, रूबीना ख़ातून उत्तीर्ण हुए हैं। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय विभाग के शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।
छात्रों की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति केपी सिंह, शिक्षा विभाग की डीन एंड हेड प्रोफेसर नलिनी श्रीवास्तव और विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें-