रुद्रपुर ब्लड बैंक हुआ खाली, महज 40 यूनिट ब्लड ही बचा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत कई दिनों से रक्तदान शिविर नहीं लगने से ब्लक बैंक में ब्लड का संकट मंडराने लगा है। ब्लड बैंक में 40 यूनिट की ब्लड बचा हुआ है जबकि सामान्य स्थिति में ब्लड बैंक में 150 से 200 यूनिट ब्लड रहता है। इसको लेकर अधिकारी लोगों से रक्तदान करने की अपील की …

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत कई दिनों से रक्तदान शिविर नहीं लगने से ब्लक बैंक में ब्लड का संकट मंडराने लगा है। ब्लड बैंक में 40 यूनिट की ब्लड बचा हुआ है जबकि सामान्य स्थिति में ब्लड बैंक में 150 से 200 यूनिट ब्लड रहता है। इसको लेकर अधिकारी लोगों से रक्तदान करने की अपील की है।

ब्लड बैंक के प्रभारी अधिकारी जेएल चौधरी ने बताया कि वर्तमान में ब्लड बैंक में मात्र 40 से 42 यूनिट ही ब्लड बचा हुआ है। पहले ब्लड बैंक में प्रतिदिन 150 यूनिट तक ब्लड रहता था। लेकिन पिछले कुछ समय से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं होने से इसमें कमी आयी है। उन्होंने बताया कि ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए कई संस्थाओं और एसएसपी से भी वार्ता की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही ब्लड की इस कमी को दूर कर लिया जाएगा।

प्रतिदिन आ रही है 12 से 15 यूनिट की डिमांड
रुद्रपुर। अधिकारियों के अनुसार सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को खून की जरूरत पड़ने पर ब्लड बैंक से निःशुल्क ब्लड दिया जाता है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती हीमोफिलिया, थैलिसीमिया के मरीजों को भी ब्लड देना पड़ता है। ब्लड बैंक में प्रतिदिन 12 से 15 यूनिट ब्लड की डिमांड आ रही है। इसमें ए पॉजिटिव, बी पॉजिटिव और एबी पॉजिटिव ग्रुप शामिल हैं। ब्लड बैंक के अधिकारी किसी तरह से व्यवस्था कर जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया करा रहे हैं।

पिछले कई दिनों से कोरोना, ठंड और अब चुनाव के कारण रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पाया है। इससे ब्लड बैंक में ब्लड की कमी चल रही है। इसे पूरा करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं से रक्तदान शिविरों का आयोजन करने की अपील की गई है। इसके अलावा अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की जा रही है ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोगों की जरूरत को पूरा किया जा सके।

– जेएल चौधरी, प्रभारी अधिकारी, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, रुद्रपुर

संबंधित समाचार