हल्द्वानी: कैंसर इंस्टीट्यूट बनने की राह हुई आसान, 55 लाख की पेनाल्टी भरने की अनुमति मिली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी को वन विभाग के अड़ंगे से मुक्ति दिलाने के लिए वर्षों बीत गए हैं। निर्माण शुरू कराने से पहले 55 लाख रुपये की पेनाल्टी भरी जानी है। अब शासन ने पेनाल्टी जमा करने की अनुमति दे दी है। यह रकम वन विभाग को दी जाएगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज …

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी को वन विभाग के अड़ंगे से मुक्ति दिलाने के लिए वर्षों बीत गए हैं। निर्माण शुरू कराने से पहले 55 लाख रुपये की पेनाल्टी भरी जानी है। अब शासन ने पेनाल्टी जमा करने की अनुमति दे दी है। यह रकम वन विभाग को दी जाएगी।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन स्वामी राम कैंसर इंस्टीटयूट की स्थापना 2009 में हुई थी। इस इंस्टीट्यूट में भारत सरकार आठ साल पहले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने की परियोजना तैयार की थी। परियोजना बनकर तैयार हो गई, लेकिन वन विभाग ने अड़ंगा लगा दिया था। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. केसी पांडे ने बताया कि शासन ने अब 55 लाख रुपये पेनाल्टी के तौर पर वन विभाग को सौंपे जाने की अनुमति मिल गई है। अब जल्द ही रुपये जमा कर दिए जाएंगे। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

डॉ. पांडे ने बताया कि यह परियोजना 103 करोड़ रुपये की है। इसके लिए राज्य सरकार को 69 करोड़ रुपये जारी भी हो गए। शासन ने 87 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर दी है। इसकी निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल कंपनी है। 152 पद स्वीकृत हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट बनने के बाद क्षेत्र के कैंसर मरीजों को इलाज के लिए यूपी, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहीं पर जांच और इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

संबंधित समाचार