बरेली: थाने से 100 मीटर दूर खड़ी मिली लावारिस कार, चाबी भी लगी, खिड़की भी खुली, मामले में गहनता से जांच कर रही पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में रविवार को भमोरा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक लावारिस कार खड़ी दिखाई दी। कार की खिड़की भी खुली थी, उसमें चाबी भी लगी थी। मगर उसका कोई दावेदार नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक चालक के आने का इंतजार किया …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में रविवार को भमोरा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक लावारिस कार खड़ी दिखाई दी। कार की खिड़की भी खुली थी, उसमें चाबी भी लगी थी। मगर उसका कोई दावेदार नहीं था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक चालक के आने का इंतजार किया मगर जब कोई उसे लेने नहीं आया तो पुलिस उसे जब्त कर थाने ले आई। गाड़ी के लूट या चोरी होने की संभावना जताई जा रही है।

होमगार्ड ने दी लावारिस कार की सूचना
उप निरीक्षक एंव प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह करीब चार बजे पखुरनी के रहने वाले होमगार्ड ने सूचना दी कहा कि भमोरा आंवला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के पास एक हुंडई आईटेन कार काफी देर से लावारिस खड़ी है। जिसकी खिड़की भी खुली है और कार में चाबी भी लगी है। होमगार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी कार चालक के आाने का इंतजार किया। काफी देर तक कोई नहीं आया तब पुलिस लावारिस कार को थाने ले आई। जांच करने के लिए उसकी नबंर प्लेट से जांच शुरू की, जिससे पता चला कि कार मयूर विहार दिल्ली के रणजीत सिंह के नाम है। पुलिस ने कब्जे में ली कार की गहनता से जांच शुरू कर दी।

दिल्ली का है नंबर, संदिग्ध मान की जा रही जांच
जब पुलिस ने गाड़ी के नंबर से मालिक का पता खोजने की कोशिश की तो पता चला कि गाड़ी दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले रणजीत सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। और संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति कार को खड़ा करके भी जाएगा तो वह शीशे खोलकर और चाबी लगाकर क्यों जाएगा। हालांकि जांच के बाद ही मामले की सच्चाई पता लग सकेगी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: आज पूरे दिन धूल की आगोश में रहा शहर, सड़क पर चलते आंखे खोलना भी हुआ मुश्किल

 

 

संबंधित समाचार