इंडियाज गॉट टैलेंट शो में कंटेस्टेंट ने शिल्पा शेट्टी को हवा में उड़ाया, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। इंडियाज गॉट टैलेंट शो हमेशा कंटेस्टेंट के स्टंट के कारण चर्चा में बना रहता है। इस शो में अकसर मेहमानों का आना लगा रहता है। वैसे तो इस शो का हर परफॉर्मन्स लाजवाब होता है। मगर इस वक्त शो की जज शिल्पा शेट्टी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको हैरान कर …

मुबंई। इंडियाज गॉट टैलेंट शो हमेशा कंटेस्टेंट के स्टंट के कारण चर्चा में बना रहता है। इस शो में अकसर मेहमानों का आना लगा रहता है। वैसे तो इस शो का हर परफॉर्मन्स लाजवाब होता है। मगर इस वक्त शो की जज शिल्पा शेट्टी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको हैरान कर देगा।

इस शो में पूरे देशभर से कई कंटेस्टेंट अपना हुनर दिखाने आए हैं। जिसमें एक प्रतिभागी ऐसा है, जिसने अपने स्टंट से शो की जज शिल्पा शेट्टी को हवा में टांग दिया। जिसको देख कर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कंटेस्टेंट शिल्पा शेट्टी को स्टेज पर बुलाकर उन्हें एक स्टूल पर खड़ा करते हैं। कंटेस्टेंट शिल्पा के दोनों हाथों में रॉड पकड़ाकर उसके सपोर्ट से खड़ा कर देता है। फिर बाद में वह टेबल और रॉड भी हटा देता और शिल्पा शेट्टी हवा में टंगी रह जाती हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा कुछ सेकेंड तक बिना किसी सहारे के हवा में खड़ी नजर आ रही हैं। इसे देखकर ही सबके होश उड़ जाते हैं। कंटेस्टेंट के इस करतब को देखकर शो के जजेस समेत वहां बैठे दर्शक सीठ से उठकर खड़े हो जाते है। खुद शिल्पा शेट्टी भी दंग रह जाती हैं उनका चेहरा देखते बनता है।

यह भी पढ़े‘दृश्यम 2’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार निभाएंगे अक्षय खन्ना

संबंधित समाचार