अयोध्या: हेट स्पीच न रोके जाने पर कल मौन व्रत रखेंगे कम्युनिस्ट प्रत्याशी
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अयोध्या सीट से प्रत्याशी सूर्यकांत पाण्डेय रविवार 20 फरवरी को गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मौन रखकर चुनाव आयोग का विरोध करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि भाजपा की हेट स्पीच रोकने में आयोग नाकाम साबित …
अयोध्या। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अयोध्या सीट से प्रत्याशी सूर्यकांत पाण्डेय रविवार 20 फरवरी को गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक मौन रखकर चुनाव आयोग का विरोध करेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि भाजपा की हेट स्पीच रोकने में आयोग नाकाम साबित हो गया है।
पत्र में पांडेय ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेता लगातार नफरती, सांप्रदायिक और और समाज के विभाजन वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। श्री पाण्डेय का आरोप है कि चुनाव आयोग पारदर्शिता लाने के बजाय पक्षपाती रवैया अपना रहा है। जिसके कारण चुनाव की निष्पक्षता प्रभावी होना तय है।
