यूक्रेन में फंसी अमरोहा की बेटी, परिजन चिंतित
अमरोहा,अमृत विचार। एमबीबीएस करने यूक्रेन गई छात्रा के परिजनों में दहशत का माहौल है। यूक्रेन में युद्ध की स्थिति बनी होने के कारण परिजनों ने सरकार से छात्रा को घर लाने में मदद करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि छात्रा को सुरक्षित घर लाने के लिए सरकार मदद करे। शहर के प्रीत …
अमरोहा,अमृत विचार। एमबीबीएस करने यूक्रेन गई छात्रा के परिजनों में दहशत का माहौल है। यूक्रेन में युद्ध की स्थिति बनी होने के कारण परिजनों ने सरकार से छात्रा को घर लाने में मदद करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि छात्रा को सुरक्षित घर लाने के लिए सरकार मदद करे।
शहर के प्रीत विहार कॉलोनी में सत्येंद्र सिंह का परिवार रहता है। सत्येंद्र सिंह की बेटी अंजली उर्फ उपासना वर्ष 2020 में एमबीबीएस का कोर्स करने के लिए यूक्रेन गई हुई है। लेकिन यूक्रेन में इस समय हालात सामान्य नहीं है। रूस और यूक्रेन में कभी भी युद्ध हो सकता है। जिसके चलते वहां स्थित एंबेसी ने भी भारतीयों को देश खाली करने का आदेश दिया है। ऐसे में छात्रा अंजली का वहां फंसे होने पर परिजन चिंतित हैं।
सत्येंद्र सिंह का कहना है कि बच्चों को खाना तो मिल रहा है लेकिन उनके आने के लिए एयरलाइंस में किराया बहुत ज्यादा बढ़ा दिया हैं जिससे हमारे जैसे सामान्य व्यक्तियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। अब परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द चाहते छात्रा को सुरक्षित घर पहुंचवाया जाए।
