बरेली: डीएम से मिलकर की रास्ता बंद न करने की मांग
बरेली, अमृत विचार। रामनगर उर्फ मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर फिर अपनी व्यथा कही। ग्रामीणों ने कहा कि बीडीए ने इटौवा बेनीराम, लालपुर, गौटिया आदि गांवों के लोगों के निकलने का 50 फुट चौड़ा मुख्य रास्ता है। इस मार्ग से ट्रैक्टर, कृषि यंत्र वाहन आदि आते जाते हैं लेकिन अब बीडीए इस …
बरेली, अमृत विचार। रामनगर उर्फ मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर फिर अपनी व्यथा कही। ग्रामीणों ने कहा कि बीडीए ने इटौवा बेनीराम, लालपुर, गौटिया आदि गांवों के लोगों के निकलने का 50 फुट चौड़ा मुख्य रास्ता है। इस मार्ग से ट्रैक्टर, कृषि यंत्र वाहन आदि आते जाते हैं लेकिन अब बीडीए इस मार्ग को बंद करना चाहता है।
ग्रामीणों की जमीन पर बीडीए खुद का तो विकास कर रहा है लेकिन ग्रामीणों का विकास रुक जाएगा। उन्होंने डीएम से आग्रह किया है कि वे बीडीए को आदेश दें कि वह मुख्य मार्ग बंद न करे। यहां के ग्रामीण पिछले माह भी डीएम से मिलकर अपनी व्यथा बता चुके हैं। डीएम को दिये पत्र में राजपाल, मुन्ना लाल, विशाल कश्यप, प्रवीण पाठक, हरपाल सिंह, रवि पटेल, उमा शंकर, सूरज पाल, सुमित, रामदास आदि रहे।
ये भी पढ़ें-
