बरेली: फजीहत के बाद शुरू हुआ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। शहर में चार दिन से बंद इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया है। बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। मामले को अमृत विचार ने प्रमुखता से उठाया था। फजीहत होने पर अफसरों ने सिटी बसों को एक बार फिर से रूट …

बरेली,अमृत विचार। शहर में चार दिन से बंद इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू हो गया है। बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। मामले को अमृत विचार ने प्रमुखता से उठाया था। फजीहत होने पर अफसरों ने सिटी बसों को एक बार फिर से रूट पर उतार दिया गया।

कानपुर में ई-बस से हुए हादसे के बहाने शहर में चल रहीं 6 ई-बसों का संचालन चार दिन से अधिकारियों ने बंद करा दिया था। हालांकि, शुरुआत से ही ये बसें लगातार घाटे में चल रही थीं। बार-बार यह सेवा बंद करने की भी बात उठ रही थी। बसों का संचालन बंद होने के बाद अधिकारियों ने बताया था कि कानपुर हादसे के बाद सिटी बसों के ड्राइवरों को कंपनी दोबारा ट्रेनिंग दे रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बारादरी थाने में घुसकर मंगेतर ने महिला सिपाही को पीटा

संबंधित समाचार