सपा, भाजपा टीम ‘ए’ और ‘बी’ नहीं, यह एक ही सिक्के के दो पहलू: सतीश मिश्रा
उन्नाव। राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा सरकार कार्यकाल में एक सांसद ने गरीबों की झोपडी पर बुल्डोजर चलवाया था। बहन जी ने उनको उनके घर से गिरफ्तार कराया। सपा सरकार आने के बाद गुंडागर्दी, दंगे, फसाद लूट शुरू हो जाती है और लोग अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए परेशान हो …
उन्नाव। राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा सरकार कार्यकाल में एक सांसद ने गरीबों की झोपडी पर बुल्डोजर चलवाया था। बहन जी ने उनको उनके घर से गिरफ्तार कराया। सपा सरकार आने के बाद गुंडागर्दी, दंगे, फसाद लूट शुरू हो जाती है और लोग अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए परेशान हो जाते हैं। भाजपा ने भी महिलाओं, युवाओं, किसानों की बात की लेकिन भाजपा ने भी सपा के ही तरह काम किया। सपा, भाजपा दोनों ही दल मिले हुए हैं।
यूपी का माहौल बिगाड़ने का किया जा रहा काम
वह सफीपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र गौतम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाडने का काम चल रहा है। लोकसभा में दोनों दलों के लोग एक दूसरे से आर्शीवाद लेते हैं और प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाने का काम करते हैं। मुलायम सिंह ने मोदी को आर्शीवाद दिया था कि आप प्रधानमंत्री बनेंगे।
यह दोनों ए और बी टीम नहीं यह एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होने पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र गौतम को अपना वोट देकर जिताने की अपील की। प्रत्याशी राजेंद्र नेे कहा कि बहन जी की सरकार में पूरे समाज के लोग सुरक्षित थे। सर्व समाज के लोगों को नौकरियां देने काम किया। गरीबों को पक्की छत दी, उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ। गांव के किसान परेशान हैं। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
जनता खुद बुलंद करे अपनी आवाज
जनता अपनी आवाज बुलंद करें और 23 फरवरी को अपने मत के माध्यम से आर्शीवाद देकर मुझे विजयी बनाए। लखनऊ से आए पार्टी के नेता सतीश मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। छोटे बडे शहरों में सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा सरकार अपने झूठे प्रचार प्रसार कर रही है। आप सभी सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। जिससे भाजपा के झूठे प्रचार प्रसार को रोंका जा सके।
बहन जी ने आश्वासन दिया है कि सरकार बनने के युवाओं और किसानों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस मौके पर बसपा पदाधिकारियों के अलावा बडी तादात कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: देहरादून: भाजपा का वार, कहा ईवीएम बदलने का नहीं, कांग्रेस को सता रहा हार का डार
