यूनान में नौका में लगी आग, 280 लोगों को बचाया
एथेंस। उत्तर पश्चिम यूनान में शुक्रवार को इटली की ओर जा रही एक बड़ी नौका में आग लग गई, हालांकि इसमें से 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि जहाज से निकाले के जाने के दौरान व्यक्ति मामूली रूप से …
एथेंस। उत्तर पश्चिम यूनान में शुक्रवार को इटली की ओर जा रही एक बड़ी नौका में आग लग गई, हालांकि इसमें से 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि जहाज से निकाले के जाने के दौरान व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।
Fire breaks out on cruise ship carrying 237 passengers: #Greek port police.#Fire #Cruise #Greece #ACCIDENTpic.twitter.com/rgicFqAlrV
— PURUSHOTTAM SINGH (@singhpuru2202) February 18, 2022
यूनान के स्वामित्व वाली यूरोफेरी ओलंपिया नौका में शुक्रवार को इगोमेनित्सा बंदरगाह से रवाना होते ही आग लग गई। नौका में 233 यात्री और चालक दल के 51 लोग सवार थे और इसे इटली के ब्रिंडिसी बंदरगाह पहुंचना था। उन्होंने बताया कि जहाज से लोगों को निकाले जाने के दौरान टीवी पर प्रसारित तस्वीरों से पता चलता है कि आग भीषण थी।
