यूपी चुनाव: वाराणसी में नामांकन के अंतिम दिन 87 प्रत्याशियों ने दाखिल किए पर्चे
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत नामांकन के पांचवें एवं अंतिम दिन गुरुवार को आठ सीटों के लिए कुल 87 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किये। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 12,अजगरा (अजा) से 13, शिवपुर से 11,रोहनिया से 13, वाराणसी उत्तरी से 12, वाराणसी दक्षिणी …
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत नामांकन के पांचवें एवं अंतिम दिन गुरुवार को आठ सीटों के लिए कुल 87 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किये। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार पिण्डरा विधानसभा क्षेत्र से 12,अजगरा (अजा) से 13, शिवपुर से 11,रोहनिया से 13, वाराणसी उत्तरी से 12, वाराणसी दक्षिणी से आठ, कैंटोनमेंट से 11 तथा सेवापुरी से सात सहित कुल 87 नामांकन हुए।
एक ही दल से अलग अलग प्रत्याशियों का दावा
अंतिम दिन राजनीतिक दलों के दावेदारों ने असमंजस की स्थिति भी उत्पन्न की। रोहनिया में सपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना दल क के अभय पटेल के साथ ही धर्मेंद्र सिंह ने सपा से नामांकन का दावा किया। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने साफ किया है कि सहयोगी दल अपना दल क के प्रत्याशी ही अधिकृत है। सपा की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं घोषित है। उधर, अजगरा में आशा देवी और हेमा देवी ने कांग्रेस से नामांकन का दावा किया। इस पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि हेमा देवी ही हमारी अधिकृत प्रत्याशी हैं।
आज होगी नामांकन पत्रों की जांच
नामांकन प्रक्रिया के दौरान आठ विधानसभा क्षेत्रों में 150 से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन किया। शुक्रवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसमें नियमों का पालन नहीं करने वाले दावेदारों के पर्चे खारिज भी होंगे। इसके बाद 21 फरवरी को नाम वापसी का मौका होगा।
यह भी पढ़ें:-केरल विस में विपक्ष ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाए
