बरेली: बकाये पर निगम ने की मॉडल टाउन और राजेंद्र नगर में कार्रवाई
बरेली,अमृत विचार। कर बकाये की वसूली के लिए नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई है। शहर में कई दुकानदारों पर कर का लाखों रुपया बकाया चल रहा है, लेकिन ये लोग कर जमा करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। मतदान संपन्न होने के बाद नगर निगम की टीम भी कार्यालय से निकल पड़ी है। …
बरेली,अमृत विचार। कर बकाये की वसूली के लिए नगर निगम की टीम सक्रिय हो गई है। शहर में कई दुकानदारों पर कर का लाखों रुपया बकाया चल रहा है, लेकिन ये लोग कर जमा करने में हीलाहवाली कर रहे हैं। मतदान संपन्न होने के बाद नगर निगम की टीम भी कार्यालय से निकल पड़ी है।
गुरुवार को टीम ने माडल टाउन और राजेन्द्र नगर शील चौराहे के पास कार्रवाई की। माडल टाउन में घर के नीचे चल रहे प्रिटिंग प्रेस पर 11 लाख रुपये कर बकाये पर निगम ने मौके पर टीम भेजी। यहां नोटिस चस्पा किया गया और करदाता को कार्यालय तलब किया गया है। इसी के साथ राजेन्द्र नगर में चौकी चौराहे पर दो दुकानों पर लगभग पांच लाख का बकाया होने पर दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: जिले में मिले अब तक मलेरिया के 12 मरीज, चुनाव के बाद चलेगा अभियान
