हरदोई: शराबी देवर ने भाभी को बेरहमी से पीटा, खाना बनाने से इंकार करने पर बोला हमला
हरदोई। शराब के नशे में घर पहुंचे देवर ने भाभी से खाना बनाने को कहा, इस पर भाभी ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया। फिर क्या था, इस बात से देवर आग-बबूला हो गया और उसने भाभी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर हाथ में आते ही जांच-पड़ताल शुरू कर …
हरदोई। शराब के नशे में घर पहुंचे देवर ने भाभी से खाना बनाने को कहा, इस पर भाभी ने उसकी बात मानने से इंकार कर दिया। फिर क्या था, इस बात से देवर आग-बबूला हो गया और उसने भाभी की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने तहरीर हाथ में आते ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
बताते हैं कि बघौली थाने के बम्हनाखेड़ा निवासी राकेश की पत्नी अनन्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार की रात लगभग 11 बजे उसका देवर रामआसरे शराब के नशे में घर पहुंचा। उसने भाभी अनन्ता से तुरंत ही खाना बनाने को कहा। नशे में झूम रहे देवर को देखते ही पहले से ही अनन्ता नाराज़ थी। इसी वजह से उसने देवर की बात मानने से इंकार कर दिया।
खाना बनाने से इंकार करने पर राम आसरे आग-बबूला हो गया। तहरीर में आगे कहा गया है कि देवर अनन्ता की बेरहमी से पिटाई करने लगा। शोर मचाने पर हमलावर दे वर राम आसरे वहां से भाग निकला। अनन्ता की तहरीर के बारे में बघौली एसएचओ सोमपाल गंगवार ने बताया है कि अनन्ता की तहरीर पर छानबीन शुरू हो गई है। उनका कहना है कि हमलावर देव र को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: किच्छा: युवक का शव मिलने से सनसनी, शरीर पर चाकू के वार के निशान मिले
