काशीपुर: पूर्वोत्तर रेलवे को टिकट जांच से अर्जित हुई 80.79 करोड़ आय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए निरतंर प्रयासरत है। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से टिकट जांच से भी राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान वित्त वर्ष में जनवरी, 2022 तक पूर्वोत्तर रेलवे पर टिकट जांच से 80.79 करोड़ की आय अर्जित हुई और बिना …

काशीपुर, अमृत विचार। रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए निरतंर प्रयासरत है। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से टिकट जांच से भी राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान वित्त वर्ष में जनवरी, 2022 तक पूर्वोत्तर रेलवे पर टिकट जांच से 80.79 करोड़ की आय अर्जित हुई और बिना बुक सामानों के पकड़े गये मामलों से 16.29 लाख के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान वित्त वर्ष में जनवरी 2022 तक की अवधि में टिकट जांच के फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर, वाराणसी, लखनऊ एवं मुख्यालय द्वारा कुल मिलाकर 11.94 लाख बिना टिकट और अनियमित टिकट के साथ यात्रा के मामले पकड़े गये हैं।

इन यात्रियों से 80.79 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.38 करोड़ अधिक है। इसी प्रकार बिना बुक माल के पकड़े गये मामलों में भी वृद्वि हुई है। वर्तमान वित्त वर्ष में जनवरी 2022 तक इस प्रकार के 9722 मामलें पकड़े गये। जिनसे 16.29 लाख वसूले गए, जबकि गत वर्ष की इसी अवधि के 102 मामलों से 26 हजार की प्राप्ति हुई थी। इसके अतिरिक्त इस अवधि में कोविड से बचाव के लिए चलाये गये फेस मास्क की जांच में बिना मास्क लगाए 8832 व्यक्तियों को पकड़ा गया।

जिनसे जुर्माना के रूप में करीब 15 लाख के रेल राजस्व की प्राप्ति हुई। बताया कि उचित टिकट लेकर चलने वाले यात्रियों को समस्या न हो, इसके लिए रेलवे टिकट चेकिंग अभियान चलाती है।

 

 

संबंधित समाचार