बरेली: गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए, खराब मिली तो कार्रवाई करूंगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। मतदान समाप्त होने के बाद सरकारी मशीनरी भी सक्रिय हो गई है। बुधवार को बीडीए के चीफ इंजीनियर कार्यालय से निकले और रामगंगा नगर की कालोनी का निरीक्षण कर ठेकेदारों को हिदायत दी कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। पहली बार आया हूं। इसलिए कह रहा हूं। अगली बार आया और कोई …

बरेली,अमृत विचार। मतदान समाप्त होने के बाद सरकारी मशीनरी भी सक्रिय हो गई है। बुधवार को बीडीए के चीफ इंजीनियर कार्यालय से निकले और रामगंगा नगर की कालोनी का निरीक्षण कर ठेकेदारों को हिदायत दी कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। पहली बार आया हूं। इसलिए कह रहा हूं। अगली बार आया और कोई कमी मिली तो कार्रवाई करूंगा।

बीडीए के चीफ इंजीनियर अर्जुन सिंह तोमर ने अपने निरीक्षण के दौरान मौके पर यह बात ठेकेदारों और अधीनस्थों से कही।
चीफ इंजीनियर ने दोपहर को रामगंगा नगर की सेक्टर एक से सात में बन रही सभी कालोनियों का निरीक्षण किया। लगभग दो घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सेक्टरों में प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा।

बीडीए की आफिस बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदारों से इसे तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए और हिदायत दी कि गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। अधीनस्थों से भी कहा कि गुणवत्तापरक कार्य को ही अपनी अनुमति दें। कोई मिलीभगत स्वीकार्य नहीं होगी।

ब्रह्मपुत्र कालोनी और उसके पास की कालोनी में हो रहे कार्य में प्रयोग होने वाले मसाले को भी उठाकर देखा। इस दौरान बीडीए के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: एनसीसी कैडेट्स बारीकी से सीखेंगे अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण

संबंधित समाचार