बरेली: एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, स्टॉफ की सूझ बूझ से कराया गया सुरक्षित प्रसव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेलीअमृत विचार। गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उसके बाद स्टाफ की सूझ बूझ से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। रिछा थाना क्षेत्र के ग्राम रहपुरा निवासी अफशाना बी पत्नी हलीम अहमद को प्रसव पीड़ा होने पर आशा द्वारा 108 पर मदद के …

बरेलीअमृत विचार। गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उसके बाद स्टाफ की सूझ बूझ से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।

रिछा थाना क्षेत्र के ग्राम रहपुरा निवासी अफशाना बी पत्नी हलीम अहमद को प्रसव पीड़ा होने पर आशा द्वारा 108 पर मदद के लिए फोन किया गया।

जिससे प्रसूता को एम्बुलेंस की सहायता से रिछा में लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण आशा की मदद से एम्बुलेंस स्टॉफ ईएमटी रविन्द्र कुमार वर्मा और पायलट अनिल कुमार की मदद से एम्बुलेंस में ही महिला को सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने पुत्री को जन्म दिया है। स्टाफ की सजगता से जच्चा बच्चा दोनों ठीक है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: एनसीसी कैडेट्स बारीकी से सीखेंगे अत्याधुनिक हथियारों का प्रशिक्षण

संबंधित समाचार