अयोध्या: बूथों के निरीक्षण में छह शिक्षक और एक शिक्षा मित्र मिले गैरहाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को छह शिक्षक और एक शिक्षा मित्र गैरहाजिर मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने विधानसभा बीकापुर के मतदेय स्थल कम्पोजिट विद्यालय …

अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को छह शिक्षक और एक शिक्षा मित्र गैरहाजिर मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को उनके विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने विधानसभा बीकापुर के मतदेय स्थल कम्पोजिट विद्यालय खिरौनी सोहावल के बूथ संख्या 135 व 136 में बनाए गए बूथों का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विद्यालय में शौचालय, साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया।

इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने साल्हेपुर निमैचा शिक्षा क्षेत्र सोहावल में बूथ संख्या 108, 109 व 110 का निरीक्षण किया और पंजिका रजिस्टर में अध्यापकों के उपस्थिति का भी जायजा लिया, जिसमें एक शिक्षा मित्र उपस्थित तथा 6 अध्यापक अनुपस्थित पायेगे। संबंधित मतदान केन्द्रों के समस्त बूथों पर मतदान को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान सम्बंधी शेष समस्त तैयारियों को भी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े- गाजियाबाद: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा

संबंधित समाचार