बॉलीवुड: अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा एक्टर का रौद्र रूप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। ज‍िसमें अक्षय कुमार खतरनाक अंदाज में द‍िख रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय ऐसे अवतार में नजर आएंगे जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। फिल्म से अब तक अक्षय के कई पोस्टर सामने आ चुके …

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। ज‍िसमें अक्षय कुमार खतरनाक अंदाज में द‍िख रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय ऐसे अवतार में नजर आएंगे जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। फिल्म से अब तक अक्षय के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं।

लेकिन अब अक्षय ने नया पोस्टर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में लिखा है मुझे भाई नहीं गॉडफादर कहते हैं। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “यह एक ऐसा कैरेक्टर है जिसमें किसी रंगों की दुकान से ज्यादा रंग हैं। बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रुलाने सब के लिए रेडी है। कृपया उसे अपना पूरा प्यार दें।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

जानें बच्चन पांडे के बारे में

बच्चन पांडे में कृति सनोन भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी कुमार द्वारा निभाए गए एक गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अभिनेता बनने की ख्वाहिश रखता है। दूसरी ओर, कृति सैनन एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी, जो एक फिल्म निर्देशक बनना चाहती है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-बप्पी दा के निधन पर बोले कैलाश खेर- पिछले कुछ माह से वो बिल्कुल बोल नहीं पा रहे थे

संबंधित समाचार