बहराइच: अलाव तापते समय झुलसी दो मासूम बहनें, इलाज के दौरान एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। रामपुर धोबियाहार गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि की पुत्री समेत चचेरी बहनें अलाव तापते समय झुलस गई। प्रधान प्रतिनिधि की पुत्री की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार गांव निवासी प्रभात जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि हैं। प्रभात की आठ वर्षीय बेटी परी जायसवाल और चाचा मायाराम की बेटी …

बहराइच। रामपुर धोबियाहार गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि की पुत्री समेत चचेरी बहनें अलाव तापते समय झुलस गई। प्रधान प्रतिनिधि की पुत्री की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार गांव निवासी प्रभात जायसवाल प्रधान प्रतिनिधि हैं।

प्रभात की आठ वर्षीय बेटी परी जायसवाल और चाचा मायाराम की बेटी रिमझिम (10) सोमवार रात को अलाव ताप रही थीं। तभी दोनों आग की चपेट में आ गईं। दोनों को सीएचसी नानपारा पहुंचाया गया। रिमझिम को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जबकि परी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज में सुधार न होने पर परी को लखनऊ रेफर कर दिया गया। मंगलवार को तड़के लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के लोग रोते बिलखते शव लेकर घर पहुंचे। बालिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बालिका की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ऐसे लगी आग

ग्रामीणों ने बताया कि चचेरी बहनें अलाव ताप रही थीं। तभी एक छोटा बच्चा आया। उसने आलाव में डीजल डाल दिया। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। परी गंभीर रूप से झुलस गई।

यह भी पढ़ें:-गायक Bappi Lahiri के निधन पर शोक में डूबा फिल्म जगत, अक्षय कुमार समेत इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार