रामपुर: हिजाब में फर्जी मतदान करने आई मां बेटी को मुचलकों के बाद थाने से मिली जमानत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दौरान सोमवार को रजा डिग्री कालेज में अधिकारियों ने फर्जी मतदान के दौरान पकड़ लिया था।उसके बाद इस मामले में गंज थाने में एनसीआर दर्ज हुई थी।शाम को दोनों को मुचलके पर छोड़ दिया। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को मतदान हुआ था। इस दौरान राजकीय रजा में …

रामपुर,अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के दौरान सोमवार को रजा डिग्री कालेज में अधिकारियों ने फर्जी मतदान के दौरान पकड़ लिया था।उसके बाद इस मामले में गंज थाने में एनसीआर दर्ज हुई थी।शाम को दोनों को मुचलके पर छोड़ दिया।
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को मतदान हुआ था।

इस दौरान राजकीय रजा में मां बेटी को फर्जी मतदान करते हुए मतदान कार्मिकों ने पकड़ लिया था। जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ इस बारे में जानकारी दी थी।जानकारी मिलने के बाद डीएम एसपी दोनों वहां पर पहुंच गए थे।मां बेटी को महिला पुलिस से गिरफ्तार कराने के बाद थाने भिजवा दिया था।

जहां दोनों के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई थी। बाद में पुलिस ने थाने से मुचलके पर छोड़ दिया। मां बेटी के नाम मुस्कान और रानी बताए गए थे। गंज प्रभारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनसीआर दर्ज करने के बाद थाने से छोड़ दिया।

संबंधित समाचार