लखनऊ: कार से सवा लाख नगद व हथियार समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
लखनऊ। चुनाव के नजदीक आते ही राजधानी में शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिशों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वजीरगंज पुलिस ने कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से एक कार से दो अवैध तमंचा, पांच जिंदा कारतूस और एक लाख 25 हजार 200 रुपये नगद के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। …
लखनऊ। चुनाव के नजदीक आते ही राजधानी में शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिशों के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वजीरगंज पुलिस ने कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से एक कार से दो अवैध तमंचा, पांच जिंदा कारतूस और एक लाख 25 हजार 200 रुपये नगद के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
गिरफ्तार अपराधियों में ठाकुरगंज थानांतर्गत हुसैनबाड़ी के आदर्श नगर का रहने वाला शरीफ अहमद, तालकटोरा थानांतर्गत राजाजीपुरम निवासी अविनाश निगम व जानकीपुरम थाना क्षेत्र का रहने वाला नूरूद्दीन खान शामिल है। नूरुद्दीन के खिलाफ चार, अविनाश निगम के खिलाफ दो व शरीफ अहमद के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है।
आचार संहिता के मद्देनजर हो रही थी कार और वाहनों की चेंकिग
मामले की जानकारी देते हुए वजीरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आचार संहिता के मद्देनजर कैसरबाग बस अड्डे के पास वाहन चेकिंग लगाई गई थी। इस दौरान चकबस्त चौराहे से कैसरबाग चौराहे की तरफ तेज गति से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया गया, तो चालक कार को तेजी से मुड़ाकर भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर कार को घेरकर पकड़ लिया। जांच में कार में तीन शातिर अपराधी दो कट्टों व लगभग सवा लाख रुपये नगद के साथ पकड़े गये।
यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर: सपा प्रत्याशी रोशनलाल वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी पर दर्ज कराया मुकदमा
