बरेली: मतदान के बाद कहीं पसरा सन्नाटा… कहीं चुनाव को लेकर समीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। वहीं बरेली जिले की नौ विधानसभा के प्रत्याशियों की किस्मत भी मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दी है। कौन जीत की खुशी मनाएगा और कौन गम के सागर में डूबेगा, इसका पता 10 मार्च को …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। वहीं बरेली जिले की नौ विधानसभा के प्रत्याशियों की किस्मत भी मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दी है। कौन जीत की खुशी मनाएगा और कौन गम के सागर में डूबेगा, इसका पता 10 मार्च को ही चल पाएगा। लेकिन, मतदान होने के बाद अब सभी प्रत्याशी चुनाव की समीक्षा में जुट गए हैं।

मतदान के अगले दिन यानी मंगलवार को लगभग सभी पार्टियों और प्रत्याशियों के कार्यालयों में प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जीत हार का गणित समझने में लगे रहे। पार्टी के नेता इस बात का मंथन करते नजर आए कि इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा। हालांकि कई राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों पर सन्नाटा नजर आया, बस कुछ लोग ही वहां नजर आए। तुलसीनगर में बसपा कार्यालय और नेहरू युवा केंद्र में बने कैंट से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन के कार्यालय पर सन्नाटा दिखाई दिया।

वहीं पवन बिहार में बिथरी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी आशीष पटेल ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की। तो बिथरी विधानसभा से सपा प्रत्याशी अगम मौर्य अपने निवास के पास कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ चुनाव का स्थिति पर मंथन किया। इसके अलावा बीजेपी कार्यालय पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ. के एम अरोरा पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की।

इसे भी पढ़ें-

बरेली में वैलेंटाइन-डे का रिजल्ट: प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने पकड़ा, पहले जमकर धुनाई की, बाद में मंदिर में ले जाकर करा दी शादी

 

संबंधित समाचार