पीलीभीत: निजी अस्पताल के कर्मचारी समेत 18 कोरोना पॉजिटिव
पीलीभीत,अमृत विचार। निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी समेत 18 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस रिपोर्ट के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 1833 के पार हो गई है। इनमें 192 केस एक्टिव चल रहे हैं। 95 मरीज होम आइसोलेशन में रखकर अपना इलाज कर रहे हैं, तो वहीं एल-2 कोविड अस्पताल में तीन …
पीलीभीत,अमृत विचार। निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी समेत 18 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस रिपोर्ट के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 1833 के पार हो गई है। इनमें 192 केस एक्टिव चल रहे हैं। 95 मरीज होम आइसोलेशन में रखकर अपना इलाज कर रहे हैं, तो वहीं एल-2 कोविड अस्पताल में तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 34 मरीज अन्य जिलों में रहकर अपना इलाज कर रहे हैं। रविवार को 24 मरीजों ने अपना होम आइसोलेशन पूरा कर लिया।
सोमवार को बीएसएल लैब से आई जांच रिपोर्ट में 18 केस मिले हैं। इनमें शहर के नौगंवा चौराहा के पास स्थित एक निजी अस्पताल की महिला कर्मचारी पॉजिटिव आई है। महिला ने 11 फरवरी को अपनी कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराई थी। रिपोर्ट आने के बाद उसे होम आइसोलेट कर दिया है, तो वहीं अस्पताल को सैनिटाइज कराकर संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई गई है। ताकि अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोई दिक्कत न होने पाए।
इसके अलावा रिपोर्ट में शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी में भी एक केस मिला है। मरौरी ब्लॉक के गांव विद्या सागर स्कूल का एक बालक, न्यूरिया कॉलोनी में दो और कल्यानपुर में एक मरीज मिला। ललौरीखेड़ा ब्लॉक के गांव खरूआ, पिपरा और मोदी मिल में एक-एक पॉजिटिव निकला।
बीसलपुर के मोहल्ला दुर्गा प्रसाद में एक जबकि बिलसंडा ब्लॉक के गांव रूरिया रामनगर में छह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। टीम ने सभी संक्रमितों को ट्रेस करने के बाद उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि मरीजों को ट्रेस कर लिया है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा रूरिया रामनगर में एक साथ मिले छह केस पर टीम को गांव जाकर गहनता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
