भाजपा सरकार में जमकर बढ़ी महंगाई: सावित्री

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। उर्रा के करीकोट मैदान में सोमवार को सपा की ओर से सभा का आयोजन हुआ। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। बलहा विधान सभा से इस बार सपा ने गठबंधन के उम्मीदवार अक्षयवर नाथ कनौजिया को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में गठबंधन के उम्मीदवार को …

बहराइच। उर्रा के करीकोट मैदान में सोमवार को सपा की ओर से सभा का आयोजन हुआ। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

बलहा विधान सभा से इस बार सपा ने गठबंधन के उम्मीदवार अक्षयवर नाथ कनौजिया को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में गठबंधन के उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए फायर ब्रांड नेता पूर्व सांसद भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। सोमवार को विधान सभा क्षेत्र के उर्रा में स्थित करीकोट मैदान परिसर में जनसभा आयोजित हुई।

संबोधित करते हुए सावित्री ने कहा कि भाजपा ने हिंदू मुस्लिम कराकर महंगाई को बहुत ऊपर पहुंचा दिया है। तेल और दाल इतनी मंहगी है कि निम्न वर्ग के लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ गया है। ऐसे में महंगाई को कम करने और विकास के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को सभी जिताएं। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख अयोध्या सिंह, सेक्टर अध्यक्ष अली शेर खान, नासिर खान, श्रेयांश यशस्वी, संतोष प्रजापति, भरत मास्टर, राघवेंद्र यादव, अली हुसैन, अमन खान, योगेश, मनोज कुमार अन्य मौजूद रहें।

यह भी पढ़े- रामपुर : हिजाब में फर्जी मतदान करती पकड़ी गईं दो महिलाएं, एफआईआर

 

संबंधित समाचार