बहराइच: युवक की गुजरात में पीटकर हुई हत्या, मचा कोहराम
बहराइच। उर्रा बाजार निवासी एक युवक अपने भाईयों के साथ गुजरात में प्लाई वुड फैक्ट्री में रहकर काम करता था। रविवार को आपसी विवाद में युवक की पीट कर हत्या कर दी। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता का 28 साल का बेटा बौरे प्रसाद गुजरात के गांधी नगर में …
बहराइच। उर्रा बाजार निवासी एक युवक अपने भाईयों के साथ गुजरात में प्लाई वुड फैक्ट्री में रहकर काम करता था। रविवार को आपसी विवाद में युवक की पीट कर हत्या कर दी।
जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा बाजार निवासी राजकुमार गुप्ता का 28 साल का बेटा बौरे प्रसाद गुजरात के गांधी नगर में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। साथ में भाई भी रहते थे। जिस फैक्ट्री में सभी काम करते थे, उसी फैक्ट्री में स्थित आवास में सभी रुकते थे। रविवार रात में अन्य कर्मचारी से काम करने को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान सभी ने राजकुमार की जमकर पिटाई कर दी।
जिससे उसके हाथ पैर टूट गए। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के भाई शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए हैं।
सभी एंबुलेंस से शव लेकर आ रहे हैं। युवक की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई का कहना है कि हत्या के बाद भी गांधी नगर की पुलिस मुकदमा नहीं लिख रही है।
यह भी पढ़े- लखनऊ: जाली मार्कशीट बनाने वाला ठग किशोरी को बंधक बना वर्षो से कर रहा था हैवानियत
