मुरादाबाद : वोटिंग के दौरान लोगों में दिखा उत्साह, आदर्श बूथों पर मतदाताओं का हुआ स्वागत
मुरादाबाद ,अमृत विचार। मुरादाबाद जिले में 2667 बूथों पर वोटिंग जारी है। लोग सुबह सात बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह से कर रहे हैं। खुशगवार मौसम इसमें मददगार साबित हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे मतदान की निगरानी सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं। आदर्श बूथों पर …
मुरादाबाद ,अमृत विचार। मुरादाबाद जिले में 2667 बूथों पर वोटिंग जारी है। लोग सुबह सात बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह से कर रहे हैं। खुशगवार मौसम इसमें मददगार साबित हो रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे मतदान की निगरानी सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं।
आदर्श बूथों पर वोट देने के लिए आए लोगों का अधिकारी स्वागत कर रहे हैं। मतदान दिवस पर सभी औद्योगिक इकाइयों में सवेतन अवकाश घोषित किया गया है। वहीं मतदान दिवस को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने और संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।
आदर्श मतदान केंद्र विलसोनिया इंटर कॉलेज को सजाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने लोगों से वोट देने की अपील की है। कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के सभी उपाय हैं, जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है वह आयोग के द्वारा दिए गए अन्य विकल्प के अनुसार फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर मतदाता सूची से पहचान प्रमाणित होने के आधार पर वोट डाल सकेंगे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : तेज दौड़ रही साइकिल, अब बीजेपी को वोट डालो
