लखनऊ: स्प्रिट व यूरिया मिलाकर शराब बेचने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्प्रिट व यूरिया मिलाकर शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर सदरौना अंडरपास के समीप छापेमारी करते हुए टैंकर में भरकर ले जा रहे 23 लाख रुपये के स्प्रिट, यूरिया आदि के साथ गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार …

लखनऊ। कृष्णा नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्प्रिट व यूरिया मिलाकर शराब बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर सदरौना अंडरपास के समीप छापेमारी करते हुए टैंकर में भरकर ले जा रहे 23 लाख रुपये के स्प्रिट, यूरिया आदि के साथ गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया स्प्रिट और अवैध शराब

जब्त पदार्थ में 34,250 हजार लीटर स्प्रिट, 95 लीटर अवैध शराब, तीन किलो यूरिया आदि शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में काकोरी के बेगमखेड़ा निवासी अंकित यादव, मलिहाबाद के सन्यासीबाग का निवासी विनय कुमार, मड़ियांव के मानखेड़ा का निवासी अजय श्याम व सरोजनीनगर के अमौसी का निवासी सोनू उर्फ राजेश यादव शामिल है। अंकित पर 02, विनय पर 03, अजय पर 03 व सोनू पर 02 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

स्प्रिट, कलर व यूरिया मिलाकर बनाते थे शराब

कृष्णा नगर के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार राय ने बताया कि सभी स्प्रिट में कलर व यूरिया मिलाकर शराब बनाते थे और उसे लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों में बेचते थे। गिरोह के सदस्य अवैध शराब बनाने व बेचने के मामले में पूर्व भी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस इनके अन्य ठिकानों के बारे में भी पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद तक फैला ‘हिजाब विवाद’, बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस से की धक्का-मुक्की

संबंधित समाचार