रायबरेली: अपने ऊपर बने अश्लील पोस्टर पर भड़कीं बीजेपी नेता अदिति सिंह, कहा- जनता लेगी कांग्रेस से हिसाब
रायबरेली। यूपी चुनाव चरम पर है। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं नेताओं पर कीचड़ उछालने और ओछी राजनीति का भी जोर चल रहा है। इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस नेता और रायबरेली से विधारक रहीं बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह को लेकर एक ओछा पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर को देखकर बीजेपी नेता …
रायबरेली। यूपी चुनाव चरम पर है। चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं नेताओं पर कीचड़ उछालने और ओछी राजनीति का भी जोर चल रहा है। इसी कड़ी में पूर्व कांग्रेस नेता और रायबरेली से विधारक रहीं बीजेपी प्रत्याशी अदिति सिंह को लेकर एक ओछा पोस्टर जारी हुआ है।
इस पोस्टर को देखकर बीजेपी नेता अदिति सिंह भड़क गई हैं और उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस अब घटिया राजनीति पर उतर आई है। कांग्रेस को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। जनता कांग्रेस से इसका हिसाब लेगी।

पोस्टर बना विवाद की जड़
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरा ओछा पोस्टर बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल कराया है। बता दें कि अभी हाल ही में अदिति सिंह का एक विवादास्पद पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में काफी अश्लील ढंग से अदिति को पेश किया गया है और पोस्टर में लिखा है कांग्रेस पेश करती है वसूली बाई, रायबरेली वाली। वहीं इस पोस्टर विवाद में सफाई देते हुए कांग्रेस ने अदिति सिंह के सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि वो कभी ऐसी ओछी राजनीति नहीं करती है।
