लखीमपुर-खीरी : 20 फरवरी को जिले में गरजेंगे प्रधानमंत्री मोदी और योगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 फरवरी को लखीमपुर आएंगे। हालांकि अभी जनसभा स्थल को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। वह राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। प्रशासन से लेकर भाजपा ने मोदी और योगी के कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी …

लखीमपुर-खीरी,अमृतविचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 फरवरी को लखीमपुर आएंगे। हालांकि अभी जनसभा स्थल को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। वह राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। प्रशासन से लेकर भाजपा ने मोदी और योगी के कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने बैठक कर पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा के जिला प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लखीमपुर आएंगे। वह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जन सभा को संबोधित करेगे। उन्होंने बताया कि जनसभा स्थल को लेकर अभी संशय है।

शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर जनसभा आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व से मिले संदेश के बाद रविवार को पदाधिकारियों की बैठक बुलाई और जनसभा की तैयारियों को लेकर मंथन किया। जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: सोशल मीडिया पर रहेगा पुलिस का पहरा

संबंधित समाचार