अयोध्या: कल से कोरोना गाइडलाइन के साथ 8वीं तक के 1790 स्कूल बच्चों से होंगे गुलजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। करीब डेढ़ माह से बंद चल रहे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सोमवार से कोविड गाइड-लाइन के साथ गुलजार हो जाएंगे। इसी के साथ जिले के 1790 प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 2 लाख 39 हजार है। मिड-डे मील …

अयोध्या। करीब डेढ़ माह से बंद चल रहे कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल सोमवार से कोविड गाइड-लाइन के साथ गुलजार हो जाएंगे। इसी के साथ जिले के 1790 प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 2 लाख 39 हजार है। मिड-डे मील की सुविधा भी शुरू की जाएगी।

शनिवार से स्कूल खोलने का आदेश हो गया था जारी

संक्रमण कम होने के साथ 6 फरवरी से कक्षा-9 से 12 तक व सभी उच्च शिक्षण संस्थान खोल दिए गए थे। तब से प्राथमिक व जूनियर स्कूल खुलने का इंतजार हो ही रहा था कि शनिवार को स्कूल खोलने का शासनादेश जारी हो गया। अब दूसरे चरण में सभी विद्यालयों को खोला जा रहा है। शासनादेश में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है। इसके तहत छात्रों-शिक्षकों को मास्क लगाना आवश्यक होगा साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखनी होगी।

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी स्कूलों में की गई सेनेटाइजेशन की व्यवस्था

बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि सभी प्राथमिक उच्चतर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वह इस आदेश का समुचित प्रचार-प्रसार करें, जिससे विद्यालयों में बच्चे पहले की तरह उपस्थित हों। जिले में प्राइमरी विद्यालय 1250 व 540 जूनियर विद्यालय हैं।

सभी स्कूलों में सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। मास्क पहनने की भी अनिवार्यता है। साथ ही विद्यालयों में समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। कोविड गाइड-लाइन को देखते हुए ही मिड डे मील भी शुरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बसपा की 47 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी, मऊ की सदर सीट से बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ ताल ठोकेंगे भीम राजभर, देखें सूची…  

संबंधित समाचार