शाहजहांपुर: सपा प्रत्याशी व 500 समर्थकों पर आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर,अमृत विचार। ददरौल विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेश वर्मा शनिवार शाम को साढ़े पांच बजे के बाद सेहरामऊ दक्षिणी के चौहनापुर से कुर्रियां कलां की तरफ जुलूस लेकर आ रहे थे। रास्ते में कुर्रिया चौकी की पुलिस ने जुलूस को रोक ल‌िया। पुलिस के मुताबिक राजेश वर्मा ने जुलूस न‌िकालने की अनुमत‌ि होने की …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। ददरौल विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी राजेश वर्मा शनिवार शाम को साढ़े पांच बजे के बाद सेहरामऊ दक्षिणी के चौहनापुर से कुर्रियां कलां की तरफ जुलूस लेकर आ रहे थे। रास्ते में कुर्रिया चौकी की पुलिस ने जुलूस को रोक ल‌िया। पुलिस के मुताबिक राजेश वर्मा ने जुलूस न‌िकालने की अनुमत‌ि होने की बात कहीं, पर वह कोई कागज नहीं ‌द‌िखा पाए।

कुर्रियांकलां चौकी इंचार्ज विपिन शुक्ला ने कांट थाने पर तहरीर देकर बताया क‌ि संख्या बल अध‌िक होने के कारण जुलूस आगे की ओर बढ़ गया। कांट थाने में राजेश वर्मा व उनके 500 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ सदर अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ल‌िया गया। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: आज यहां से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

संबंधित समाचार