संभल: घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या, रिपोर्ट दर्ज
संभल,अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बरामदे में सो रही वृद्ध महिला को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे मौके से फरार हो गए। फायर होने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग जाग गए। लहूलुहान शव को देख वहां चीखपुकार मच …
संभल,अमृत विचार। धनारी थाना क्षेत्र के एक गांव में बरामदे में सो रही वृद्ध महिला को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्यारे मौके से फरार हो गए। फायर होने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग जाग गए। लहूलुहान शव को देख वहां चीखपुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव कौआ खेड़ा निवासी 60 वर्षीय कांता देवी पत्नी किशनपाल शुक्रवार देर रात अपने घर के बरामदे में सो रही थी। उनके देवर और देवरानी कमरे में सो रहे थे। तड़के लगभग तीन बजे किसी तरह अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और बरामदे में सो रही महिला की कनपटी पर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। अचानक फायर की आवाज हुई तो परिजन बाहर आ गए।
वहां कांता देवी लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ी तड़प रही थीं। इस पर परिजनों चीखने-चिल्लाने लगे। शोरशराबा सुनकर तमाम ग्रामीण वहां पहुंच गए। उनके देवर वीरपाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव गोठना निवासी मृतका के ननदोई रामकुमार पुत्र मुंशीलाल ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सीओ गोपाल शर्मा ने बताया कि महिला को गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट पंजीकृत की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें-
