वाराणसी में कोविड के केस हुए कम, डीएम ने छूट देते हुए जारी की नई गाइडलाइन
वाराणसी। जिले में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नई गाइडलाइन जारी की है। डीएम ने कहा कि रविवार से पूरी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट, होटल, फूट कोर्ट और सिनेमाहाल खुल सकेंगे। इसके अतिरिक्त सोमवार से नर्सरी से लेकर विश्वविद्यालय तक शैक्षणिक संस्था खुल सकेंगी। जिलाधिकारी ने कहा …
वाराणसी। जिले में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नई गाइडलाइन जारी की है। डीएम ने कहा कि रविवार से पूरी क्षमता के साथ रेस्टोरेंट, होटल, फूट कोर्ट और सिनेमाहाल खुल सकेंगे। इसके अतिरिक्त सोमवार से नर्सरी से लेकर विश्वविद्यालय तक शैक्षणिक संस्था खुल सकेंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि हालांकि इन सभी के खुलने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरीके से पालन करना होगा। बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डीएम ने कहा कि इसके अतिरिक्त रात्रिकालीन कर्फ्यू यथावत चलता रहेगा। इसके अतिरिक्त बिना थानाध्यक्ष के कोई भी सामाजिक या धार्मिक कार्य नहीं संपन्न हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम ने की बैठक, पर्याप्त पुलिस बल लगाने के दिए निर्देश
