गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के मामलों में गिरावट, डीएम ने दिए प्रतिबंध हटाने के आदेश

गौतमबुद्ध नगर। जिले में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए। जिले में लगे हुए प्रतिबंधों को आज से हटाने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद आज से सिनेमा हाल, रेस्तरां और जिम खोले जाने की अनुमति दी गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही …
गौतमबुद्ध नगर। जिले में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए। जिले में लगे हुए प्रतिबंधों को आज से हटाने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद आज से सिनेमा हाल, रेस्तरां और जिम खोले जाने की अनुमति दी गई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इस बीच गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक हजार से कम मरीज होने पर नोएडा में लागू कोविड प्रतिबंध को हटा दिया गया है। जिसके बाद आज से जनपद के सभी रेस्तरां, जिम, सिनेमा हॉल खुलने जा रहे है।
आपको बताते चलें कि प्रदेश में जब कोरोना के मामले बढ़ने लगे थे तो जिन जिलों में 1000 से ज्यादा एक्टिव मामले थे वहां कोरोना के कई प्रतिबंध लगा दिए गए थे।
डीएम द्वारा प्रतिबंध हटाने के आदेश
सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 1000 से कम होते देखकर डीएम सुहास एलवाई ने आज यानी 12 फरवरी से जिले में लगाए हुए कोरोना के प्रतिबंधों को हटा दिया है, जिसके बाद रेस्टोरेंट, जिम, सिनेमा हॉल आदि खुल सकते हैं।
हालांकि सरकार के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य रहेगा।
यह भी पढ़े- बहराइच: घर से भागे प्रेमी युगल, युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल