यूपी चुनाव 2022: ओवैसी ने ‘हिजाब’ को बताया निजता का मुद्दा, अखिलेश पर बोला हमला
लखनऊ। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब चुनावी राज्यों में काफी चर्चा में है। इसे लेकर पक्ष विपक्ष एक दुसरे पर जमकर निशाना साध रहा है। इसी कड़ी में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने सवाल उठाया है कि अखिलेश हिजाब …
लखनऊ। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब चुनावी राज्यों में काफी चर्चा में है। इसे लेकर पक्ष विपक्ष एक दुसरे पर जमकर निशाना साध रहा है। इसी कड़ी में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। ओवैसी ने सवाल उठाया है कि अखिलेश हिजाब के मुद्दे पर आखिर चुप क्यों हैं।
उन्होंने कहा कि आखिर अखिलेश यादव हिजाब के सवालों से दूर क्यों भाग रहे हैं। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी ने आजम खान को लेकर भी अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि आजम खान जिस भी मुश्किल से में है वह जल्दी बाहर आ जाएं।
ओवैसी ने हिजाब को बताया निजता का मुद्दा
बता दें कि ओवैसी ने हिजाब को निजता का मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा है कि यह महिलाओं का मौलिक अधिकार और उनके सशक्तिकरण का मुद्दा है। जानकारी के मुताबिक हिजाब विवाद में बीते दिनों जिस लड़की ने कर्नाटक के कॉलेज में ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाया था उससे और उसके पिता से ओवैसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की थी और उन्होंने लोगों से बेटियों को खूब पढ़ाने का आह्वान भी किया था।
यह भी पढ़ें:-बरेली: शादी से महज आठ दिन पहले परिवार में मातम, जिसे दूल्हा बनना था उसी की उठी अर्थी
