Ananya Pandey’s Marriage: बेटी अन्नया पांडे की शादी को लेकर चंकी पांडे ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसा चाहते है सपनों का दमाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। अन्नया पांडे अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर इन दिनों काफी चर्चे में हैं। जिसके बाद अन्नया के पिता चंकी पांडे ने रिएक्शन देते हुए अन्नया की शादी के सपने सजाये है। वैसे तो हर माता पिता को अपनी लाडली बेटी की शादी की चिंता होती है। अब चंकी पांडे को भी अन्नया की शादी …

मुबंई। अन्नया पांडे अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर इन दिनों काफी चर्चे में हैं। जिसके बाद अन्नया के पिता चंकी पांडे ने रिएक्शन देते हुए अन्नया की शादी के सपने सजाये है।

वैसे तो हर माता पिता को अपनी लाडली बेटी की शादी की चिंता होती है। अब चंकी पांडे को भी अन्नया की शादी की चिंता सताने लगी है। चंकी ने कहा कि भले ही बेटियां पढ़ लिखकर कितना भी नाम कमा लें, लेकिन मां-बाप को चिंता तो होती ही है। जिसको लेकर चंकी पांडे ने बेटी की शादी पर खुलकर अपनी राय रखी है।

एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडेने अपनी बेटी व एक्ट्रेस अनन्या पांडे की शादी पर बातचीत में बताया है कि उन्हें कैसा दामाद चाहिए। चंकी ने कहा, ‘मुझे लड़कों के लिए बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं अपनी बेटियों को जानता हूं। उन्हें संभालना आसान नहीं हैं। मैं उन्हें जीवन भर संभालता रहा हूं। मेरा मतलब है, हां मेरी बेटियों को अपने पिता से बेहतर होना है। मैंने हमेशा अपनी बेटियों को लाड़ प्यार से रखा है और हमेशा उन्हें बहुत, बहुत हाई स्टैंडर्ड्स और बेस्ट की उम्मीद करने के लिए कहा है।‘

चंकी पांडे के मुताबिक़ उनकी बेटियां शादी में विश्वास करती है क्योंकि उन्होंने हमेशा अपने आसपास ऐसे रिश्ते देखे हैं जो हमेशा प्यार से भरे हैं। बताते चलें कि अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गहराइयां को लेकर सुर्खियों में हैं। हर किसी के जुबां पर इसके चर्चे हैं, लिहाजा चंकी पांडे और भावना पांडे ने भी इंटरव्यू के दौरान इस पर अपना रिएक्शन दिया। इसी बातचीत में अनन्या पांडे की शादी से जुड़े सवाल भी किए गए।

यह भी पढ़े –Salaam Venky: काजोल ने की अपनी अगली फिल्म ‘सलाम वेंकी’ की अनाउंसमेंट, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

संबंधित समाचार