UP Election 2022: संत परमहंस और इकबाल अंसारी ने सीएम योगी को दोबारा CM बनाने के लिए मांगी दुआ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। तपस्वी छावनी के संत परमहंस और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक साथ सीएम योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना की। संत परमहंस ने हनुमान जी और रामलला से प्रार्थना की वहीं इकबाल अंसारी ने बाकायदा हाथ उठा कर दुआ मांगी। बाबरी मस्जिद विवाद …

अयोध्या। तपस्वी छावनी के संत परमहंस और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक साथ सीएम योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने अपने धर्म के अनुसार प्रार्थना की। संत परमहंस ने हनुमान जी और रामलला से प्रार्थना की वहीं इकबाल अंसारी ने बाकायदा हाथ उठा कर दुआ मांगी।

बाबरी मस्जिद विवाद में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि देखिए यह इलेक्शन का दौर है। यहां परमहंस आचार्य ने अपने धर्म के अनुसार पूजन किया। मैंने अपने धर्म के मुताबिक दुआएं मांगीं।

अंसारी ने कहा कि हम लोगों की यही मांग है और हम लोग यही चाहते हैं कि अयोध्या धर्म की नगरी है और संतों के साथ धार्मिक आस्थाएं पूरी करना उनका धर्म है। हम लोग भी उनसे जुड़े हुए हैं। हम लोग यह चाहते हैं कि दोबारा वह फिर से मुख्यमंत्री बने।

वहीं संत परमहंस ने कहा कि अयोध्या से मैं तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस पूर्व में बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी हम लोगों ने मिलकर विशेष रूप से पूजन अर्चन किया है। हनुमान जी और राम लला से प्रार्थना की है कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी पूर्ण बहुमत से जीते और फिर से मुख्यमंत्री बने।

पढ़ें- फिर शुरू हुई आगरा से मुंबई के लिए हवाई सेवा, इंडिगो एयरलाइंस ने जारी किया शेड्यूल

संबंधित समाचार